NTT कोर्स क्या है और क्या है इसे करने के बाद CARRIER के ऑप्शन

NTT  कोर्स की फुल फॉर्म नर्सरी टीचर ट्रेनिंग होती है NTT कोर्स कुछ संस्थानों में 1 साल , कुछ संस्थानों में 2 साल के लिए कराया जाता है |अगर आप  Pre primary teacher  बनना चाहते हैं या फिर Play school में जॉब करने के इच्छुक हैं तब NTT आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है|

NTT  कोर्स सरकारी तथा प्राइवेट कई तरह के संस्थानों में उपलब्ध है इस कोर्स को करने के बाद Pre primary teacher  के लिए आपकी राह आसान हो जाती है| आजकल आपने देखा होगा कि छोटे बच्चों के लिए Play school अलग से खोले जा रहे हैं तथा कुछ बड़े स्कूलों में प्ले स्कूल के लिए अलग से सेक्शन तैयार किए जा रहे हैं और छोटे बच्चों की पढ़ाई पर शुरू से ही फोकस किया जा रहा है|प्ले स्कूल के अंदर कई तरह की Activities और Curriculum टीचर्स के द्वारा करवाए जाते हैं ऐसे में स्कूल में Treand teacher को ही वरीयता दी जाती है NTT कोर्स करने के बाद आप ऐसे किसी भी स्कूल में आसानी से अप्लाई कर सकते हैं इससे आपकी राह आसान हो जाती है|

अगर आप NTT के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तब यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है, इस आर्टिकल में हम आपके लिए NTT से जुड़ी जानकारियां लेकर आए हैं|

NTT क्या है

NTT का मतलब है Nursery teacher training यह कुछ संस्थानों में 1 साल तथा कुछ संस्थानों में 2 साल की अवधि का कोर्स होता है 12th करने के बाद आप किसी भी संस्थान में NTT कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते हैं कुछ संस्थान NTT के लिए एंट्रेंस एग्जाम कराते हैं तथा कुछ मेरिट के बेस पर एडमिशन लेते हैं|

Also Read:   नई नौकरी ज्वाइन करने से पहले जान लें यह बातें

NTT कोर्स कराने वाले संस्थान 

आइए आपको बताते हैं ऐसे कुछ प्रमुख संस्थानों के बारे में जहां से आप एनटीटी का कोर्स कर सकते हैं |

  • Delhi Women College
  • भारतीय शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश
  • IGNOU
  • Delhi Institute of Early Childhood Care and Education, DelhiDifferent institute of different states

NTT के बाद Carrier Option

  • Pre primary teacher
  • Teacher in NGO
  • Day care teacher
  • अपना NGO शुरू कर सकते है

NTT के बाद करियर के ऑप्शन में कोई कमी नहीं है, यहां हम आपको कई तरह के ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके लिए आप NTT कोर्स कंप्लीट करने के बाद अप्लाई कर सकते हैं |

NTT कोर्स के बाद सैलरी

NTT कोर्स करने के बाद अगर आप किसी भी स्कूल में अप्लाई करते हैं तो मिनिमम सैलरी 10,000 से शुरू होकर 20000 तक होती है ,क्योंकि प्ले स्कूल में कई तरह की एक्टिविटीज और करिकुलम टीचर के द्वारा कराए जाते हैं ऐसे में टीचर का Trend होना बहुत जरूरी है कई सरकारी संस्थानों में नर्सरी टीचर की सैलरी 35000 से शुरू होती है अगर आप छोटे बच्चों को पढ़ा कर टीचिंग के फील्ड में जाना चाहते हैं तो नर्सरी टीचर ट्रेनिंग का कोर्स आपके लिए मददगार साबित होता है जैसे-जैसे आप का एक्सपीरियंस इस फील्ड में बढ़ता है वैसे ही आपकी सैलरी भी बढ़नी शुरू हो जाती है|

Play school का टाइम बहुत ही कम होता है क्योंकि छोटे बच्चों के लिए ज्यादा समय तक स्कूल अटेंड कर पाना मुश्किल होता है अतः अगर Minimun time की जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तब आप NTT का कोर्स करके प्ले स्कूल में अपना करियर बना सकते हैं| इसके अलावा अगर आप ज्यादा सैलरी लेकर कोई सुविधाजनक जॉब ढूंढना चाहते हैं तब भी आप NTT करके किसी भी Day care के लिए अप्लाई कर सकते हैं NTT कोर्स करके आप प्री प्राइमरी टीचिंग मैं बेहतरीन करियर बना सकते हैं |

About Me