भारत में सरकारी टीचर (Goverment teacher) की जॉब को सबसे ज्यादा सम्मान दिया जाता है और ज्यादातर स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन के बाद सरकारी टीचर बनने की तैयारी करते हैं | क्या आपको पता है कि सरकारी टीचर बनना इतना आसान नहीं है गवर्नमेंट की तरफ से सरकारी टीचर बनने के लिए कई प्रकार के एंट्रेंस एग्जाम (Entrance exams) बनाए गए हैं जिनको क्लियर करने के बाद आप की मेरिट बनती है और यदि आप उस मेरिट में पास हो जाते हैं तभी आपका सिलेक्शन (Selection) हो पाता है|
Dixa Sharma is a Blogger, Author, and Content Writer. She has completed Master’s in Computer Applications and now heading her career towards Digital Marketing.