Bsc. Nursing क्या है ? कैसे करें ? जान ले पूरी जानकारी

यदि आप भी डॉक्टर (Doctor) बनना चाहते हैं या फिर चिकित्सा से जुड़े क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो आज हम अपने इस आर्टिकल मेंं आपके लिए ऐसी जानकारी (Information) लेकर आए हैं जिससे आप आसानी से किसी भी प्राइवेट या सरकारी हॉस्पिटल ( Goverment hospital) में नर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं|

जी हां दोस्तों ऐसा कोर्स है Bsc. Nursing, यह एक स्नातक कोर्स (Graduation course) है जो सरकारी अथवा प्राइवेट दोनों तरह के कॉलेज में करवाया जाता है |आजकल के दौर में जब शिक्षा के क्षेत्र में दिन-ब-दिन तरक्की होती जा रही है ऐसे में विद्यार्थियों (Students) के लिए तरह-तरह के ऑप्शंस मौजूद है|यदि आपके पास खर्च करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं है और आप चिकित्सा के क्षेत्र में जाकर अपना नाम कमाना चाहते हैं तब आपको Bsc. Nursing कोर्स के बारे में जरूर पता होना चाहिए|

यदि आपने 12th में बायोलॉजी (Biology) सब्जेक्ट ली हुई है और आपके मार्क्स 55% तक है तब आप Bsc. Nursing कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं, ऐसे में आपको एंट्रेंस टेस्ट (Entrance test) देना होता है | कई सारे कॉलेज अपने कॉलेज के लिए अलग से एंट्रेंस एग्जाम करवाते हैं |
यह 4 साल का Bsc. Nursing का कोर्स बच्चों के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में जाने का एक नया आयाम प्रदान करता है|
आज कल जब चिकित्सा के क्षेत्र में नर्स के पदों पर कमी है और हर कोई एमबीबीएस (MBBS), बीडीएस (BDS) की फीस नहीं भर सकता है तब आपको Bsc. Nursing के बारे में जरूर सोचना चाहिए|

Also Read:   How do You Define Good Content - Blogging in Hindi

Bsc. Nursing क्या है?

Bsc. Nursing ( Bachelor of science in Nursing ) एक 4 वर्षीय स्नातक कोर्स है जो बच्चे नर्स बनना चाहते हैं उन्हें 12th के बाद Bsc. Nursing के लिए अप्लाई करना चाहिए| यह सरकारी तथा प्राइवेट दोनों तरह के कॉलेज में कराया जाता है| सरकारी कॉलेजों की फीस (Fees) प्राइवेट कॉलेज की अपेक्षा कम होती है परंतु कई सारे ऐसे प्राइवेट कॉलेज है जो बहुत अच्छा Bsc. Nursing कोर्स अपने कॉलेज में करवाते हैं इसमें बच्चों को आधुनिक (Modern) चिकित्सा के दौर के लिए तैयार किया जाता है|

Bsc. Nursing के लिए योग्यता

Bsc. Nursing के लिए योग्यता 12th पास मानी जाती है यदि आपने 12th बायोलॉजी से की है और आपके मार्क 55% से ऊपर है तब आप Bsc. Nursing के कोर्स में दाखिले (Admission) के लिए अप्लाई (Apply) कर सकते हैं|

Bsc. Nursing के बाद रोजगार क्षेत्र

Bsc. Nursing करने के बाद आपके लिए कई तरह के रोजगार (Jobs) के अवसर खुल जाते हैं| Bsc. Nursing करने के बाद आपके पास एक स्नातक डिग्री होती है जिससे आप कहीं भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं |आप Bsc. Nursing के बाद सरकारी अथवा प्राइवेट दोनों तरह के संस्थानों (Institutions) में जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए योग्य (Elligible) हो जाते हैं|

Bsc. Nursing के बाद आप किसी भी तरह के हॉस्पिटल चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट नर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसके अलावा आप

  • रक्षा सेवाएं
  • कॉलेज और विश्वविद्यालय में टीचर
  • नर्सिंग साइंस स्कूल
  • रेलवे और मेडिकल विभाग
Also Read:   Best Course After Class 12 - इस कोर्स से कई लोगों का अच्छा कैरियर बना है - Career Advice for Students

मे भी अप्लाई कर सकते हैं|

Bsc. Nursing के बाद सैलरी

यदि आप Bsc. Nursing कर चुके हैं तो आप को सैलरी के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है आजकल के समय में यह कोर्स सबसे ज्यादा प्रचलित है और आजकल चिकित्सा के क्षेत्र में नर्सों की बहुत कमी है आप 12000 रुपए प्रति माह के न्यूनतम वेतन से शुरुआत करके 70000 रूपये प्रति महीना तक आसानी से कमा सकते हैं|

Bsc. Nursing के बाद विकल्प

दोस्तों आप चाहें तो Bsc. Nursing करने के बाद Msc. Nursing और phd in nursing करके अपने नॉलेज को बढ़ा सकते हैं ऐसा करके आपके लिए करियर के बहुत बेहतरीन ऑप्शन (Option) खुल जाते हैं |
आजकल जहां एकल परिवारों (Nuclear families) का चलन है हर किसी को केयरटेकर नर्स (Care taker nurse) की जरूरत होती है यहां तक कि एनजीओ (N G O)  वृद्धा आश्रम आदि में भी नर्स और केयरटेकर के लिए बहुत ज्यादा पद खाली रहते हैं अतः आप Bsc. Nursing करके अपनी सेवा इन संस्थाओं में भी प्रदान कर सकते है|

Bsc. Nursing करना चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत अच्छा विकल्प है यदि आपने डॉक्टर बनने का सपना (Dream) देखा है परंतु फीस की वजह से आप डॉक्टर बनने का विकल्प छोड़ रहे हैं तो आपको Bsc. Nursing को ऑप्शन के लिए जरूर चुनना चाहिए, यह स्नातक कोर्स करके आप चिकित्सा के क्षेत्र में अपना बहुत अच्छा करियर बना सकते हैं|

उम्मीद करते हैं कि Bsc Nursing पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी |

Also Read:   Best Course After Class 12 - इस कोर्स से कई लोगों का अच्छा कैरियर बना है - Career Advice for Students

 

About Me